Loading...
अभी-अभी:

राजीव भवन में केशकाल के नेताओं ने किया खूब हंगामा

image

Nov 18, 2023

रायपुर। रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन में आज बस्तर संभाग के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे। और माहौल अचना तब गरमा गया जब राजीव भवन पहुंचे कार्यक्रताओं ने अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अमीन मेनन को हटाने की मांग करने लगे। दरअसल आज राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज  सहित तमाम बड़े नेता चुआव के विश्लेषण के लिए बैठक कर रहे थे उसी दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम और के समर्थक कार्यकर्ता राजीव भवन में मेनन को हटाने नारे लगाने लगे, और प्रत्यक्ष रूप से आरोप लगते हुए कहा की अमीन मेमन ने चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किया है। जिसके लिए नेताम ने चैट सहित कई तरह के साबुत भी मीडिया के सामने रखे। बातचीत के दौरान नेताम ने बताया की उन्होंने पहले भी कांग्रेस प्रदेश बॉडी के सामने सभी बातों को रखा है पर उसका कोई फायदा नहीं मिल पाया, और स्थिति यह है की अगर मेरे वोट काम होते है तो वह सिर्फ अमीन मेमन की वजय से होगा। आगे पार्टी को मेमन से नुकसान न हो इसलिए उनको पार्टी से हटाने की मांग कर रहे है। हलाकि मीडिया में बात आते ही संतराम नेताम और समर्थकों को मनाने मलकीत सिंह गैंदू राजीव भवन से बहार आये और उन्होंने नारा लगाने से मना किया जिसके बाद फिर एक बार बहस की स्थिति बनती दिखी। जिसके बाद मलकीत सिंह गैंदू ने नेताम की मुलाकात प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से कराइ, बात चीत से अस्वस्थ संतराम नेताम और केशकाल के कार्यक्रताओ ने मेमन के खिलाफ कार्यवाही के लिए उम्मीद के साथ बहार निकले।