Feb 23, 2023
कसडोल। कसडोल थाना अंतर्गत लवन चौकी क्षेत्र के गांव बरदा से एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया, कि उसकी 16 वर्षीय बहन शाम को बिना बताए कहीं चली गई है, तथा आस-पड़ोस पता करने पर कहीं पता नहीं चला,और अभी तक घर नही पंहुची है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पतासजी करते तलास किया जा रहा था, तभी अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि पीड़िता को एक संदेही अपने घर मे रखा है, संदेह के आधार पर 21-03-2-23 कोशलेश वर्मा के घर पुलिस ने दबिश देकर पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। एवं लवन चौकी लाकर पीड़िता से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाना बताई, पीड़िता के कथन अनुसार विवेचना दौरान,जब आरोपी कोशलेश से पूछताछ किया गया तो उन्होंने भी शारीरिक शोषण करने का जुर्म कबूल किया गया, आरोपी के खिलाफ धारा 363 366,376 भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट तहत करवाई करते हुए, न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में सउनि व्ही.एस. केशरिया, प्र.आर. परमानंद रथ, आरक्षक केशव भट्ट, सूरज बंजारे, म. आर. सोनम भट्ट , लोकेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।