Sep 8, 2023
रायपुर। शासकीय योजनाओं की समुदाय आधारित निगरानी एवं सामाजिक अंकेषण शहरी स्वस्थ मितानिन कार्यक्रम में महापौर ने मितानिन बहनों हेतु सभी 70 वार्डों में मितानिन भवन बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर सभी 70 वार्डों की मितानिन बहने मौजूद रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से मितानिन बहनों ने महापौर से अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिनमे, दवाई की कमी होना जिस पर महापौर ने स्वस्थ विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर सुलझाने की बात कही। महापौर ने इस अवसर पर मितानिन बहनों के दैनिक संबंधी दवाओं को किट प्रदान की जिसमे सर्दी बुखार खासी की दवाएं के साथ फर्स्ट एड भी उपलब्ध है।