Loading...
अभी-अभी:

उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा पर लगा अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

image

Feb 24, 2023

गरियबन्द। गरियबन्द के देवभोग जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा पर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है।जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में यह प्रस्ताव लाया गया था,आज मतदान में 18 में से 17 सदस्य शामिल हुए,अविष्वास प्रस्ताव के पारित होने के लिए 13 मतों की जरूरत थी, लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में केवल 11 मत पड़े और अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।जीत के बाद   समर्थकों ने आतिशबाजी कर जम कर नारेबाजी किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में करोड़ो के घपले की पुष्टि हो चुकी है,अध्यक्ष का हाथ था,इसी का मै विरोध किया,जिसके कारण सदस्यों को बरगला कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उपाध्यक्ष ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर एससी आयोग में मामला दर्ज कराने की बात कह रहे है।हार के बाद अध्यक्ष मीडिया के सामना करने से इंकार कर दिया।