Loading...
अभी-अभी:

नाबालिक बालिका को भगाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Feb 21, 2023

धमतरी। नाबालिक बालिका को भगाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को केरेगाँव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना केरेगांव थाना इलाके के  प्रार्थी के नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके वैद्य संरक्षण से भगाकर ले गया है। की सूचना पर थाना केरेगांव में धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

वहीं उपनिरीक्षक संतोष साहू थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिल कर मामले में पतासाजी की जा रही थी। वहीं विवेचना के दौरान सायबर सेल धमतरी से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर एवं मुखबीर सूचना पर प्रकरण के आरोपी हरिशकर यादव पिता बसंत यादव उम्र 23 वर्ष साकिन दंतेश्वरी चौंक बिजली ऑफिस के पास रावनभाठा बंजारी नगर, रायपुर थाना खम्हतराई के कब्जे से बंजारीनगर स्वास्तिक कंपनी रायपुर लकड़ी टाल से गवाहों के समक्ष बरामद कर गुम इंसान कमांक दस्तयाब किया गया।

बता दें की सी.डब्ल्यू.सी.से पीड़िता का काउंसलिंग कराया गया। जिसमें अपने कथन में बताई की आरोपी द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर,शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ बंजारीनगर रायपुर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता के कथन एवं महिला चिकित्सक के जॉच रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि० एवं धारा 04, 06 पॉक्सो एक्ट जोडी गई है। थाना केरेगांव पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।वहीं पीड़िता नाबालिग को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष साहू थाना प्रभारी केरेगांव, विवेचक सउनि.संतोष कोमरा, सउनि. प्रदीप सिंह, आर युवराज साहू, महिला आरक्षक रामकुमारी का योगदान रहा।