Feb 25, 2023
रायपुर। कांग्रेस के 85वे महाधिवेशन में हिस्सा लेने प्रियंका गांधी रायपुर पहुंच चुकी है, जहा उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। प्रियंका के स्वागत में मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के बहुत से बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंचे। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सड़कों पर फूल बिछवा कर अनोखे ढंग से स्वागत किया। प्रियंका गांधी सुबह 8.20 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच सभा स्थल के लिए निकल चुकी है।
बता दें की इस तीन दिवसीय महधिवेशन में हिस्सा लेने राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी पहले ही रायपुर पहुंच चुके है। कल महाधिवेशन में स्टेरिंग कमिटी, सब्जेक्ट कमिटी की बैठक हुई जिसमे cwc के चुनाव न होने मनोनय से पार्टी के वर्किंग कमिटी बनाने का फैसल लिया गया, वहीं सब्जेक्ट कमिटी में चर्चा हेतु विषयों का चयन किया गया।








