Loading...
अभी-अभी:

राहुल गाँधी ने किया महाधिवेशन को सम्बोधित कोंग्रेसजनो को बताया सत्याग्रह और तपस्य का मतलब

image

Feb 26, 2023

रायपुर। कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन को आज तीसरे दिन राहुल गाँधी ने सम्बोधित किया। जिसमे उन्होंने आपने भरता जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया और साथ ही महात्मा गाँधी को याद करते हुए सत्याग्रह को समझाया। राहुल गाँधी ने आपने भाषण में अडानी और बीजेपी पर भी खूब निशान साधा। राहुल गांधी ने आपने भारत जोड़ों यात्रा जिक्र करते हुए कहा चार महीने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा हमने की हमारे साथ लाखों लोग चले थे, हर समय बारिश, गर्मी, बरफ में एक साथ हम लोग चले बहुत कुछ सीखने को मिला, पंजाब में एक मैकेनिक आकर मिला, उसकी सालों का जो दर्द था, जैसे ही मैंने उसके हाथ पकड़ा, उनका दर्द महसूस किया। हर व्यक्ति के मुलाकात से उनके भावनाओं को महसूस करता हु । 

चीन मामले को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा राहुल गाँधी ने कहा, हमारे देश का मंत्री कहता है कि चीन की इकोनॉमी हमसे बड़ा है, तो हम उससे कैसे लड़ सकते है? यानि ताकतवर के सामने सिर झुका दो सावरकर की भावना अगर कोई आपसे ज्यादा ताकतवर तो उसके सामने सिर झुका दो। ये कौन सी देश भक्ति है कि जो आपसे कमजोर है उससे लड़ो, और जो मजबूत है उसके सामने झुक जाओ। 

राहुल ने अडानी पर कहा, 
एक फोटो में अडानी के प्लेन पर मोदी जी टिक का बैठे है मैंने पूछा यह रिश्ता क्या कहलाता है जो अडानी जी पर आक्रमण करता है, वो सबसे बड़ा देश द्रोही है। सवाल है की क्या है इस अदानी में, जो बीजेपी और आरएसएस इसकी रक्षा कर रही है। अडानी जी और मोदी जी एक है और देश का पूरा का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है। पोर्ट, एयरपोर्ट, रेल, सेल, कोल्ड स्टोरेज सब एक व्यक्ति के पास कैसे जा रहा है।
राहुल गाँधी ने अडानी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर दी है उन्होंने कहा केंद्र सरकार को पता ही नही है की अडानी की देश के बहार कौन कौन सी कंपनी चल रही है और उन्हें डिफेन्स का काम दिया जा रहा है अचानक एक कंपनी 609 नंबर से ऊपर उठाकर दूसरे नंबर पर कैसे आ जाते है। बीजेपी मोदी जी का और उनका रिस्ता बताये की क्या है और कैसे अडानी के लिए और क्यों फॉरेन पॉलिसीस में बदलाव किये जा रहे है। 
अब एक सवाल पर मोदी जी के सारे के सारे मंत्री अडानी जी की रक्षा करने लग गए। कहते हैं जो अडानी जी पर आक्रमण करता है वह देशद्रोही है।
मतलब अदानी जी देश के सबसे बड़े देश भक्त बन गया और बीजेपी r.s.s. इस व्यक्ति की रक्षा कर रही है सवाल ये उठता है रक्षा क्यों कर रही है क्या है इस अडानी में जो बीजेपी और आर एस एस को इनकी रक्षा करनी पड़ रही हैं।  

उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा,
सभी सीनियर नेता मिलकर तपस्या का प्रोग्राम बनाइए उस प्रोग्राम को हम चलाएंगे तपस्या करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस तपस्या करने वालों की पार्टी है ये पुजारियों की पार्टी नहीं है ये तपस्वियों की पार्टी है अभी हम 4 महीने तपस्य कर के लौट रहे है देखिये कांग्रेस का आत्मबल कैसे बढ़ा है।  ये पार्टी ऐसे ही काम करती है और करती रहेगी।