Apr 11, 2023
रायपुर। भाजपा की जिला प्रभारी व सह प्रभारी की बैठक हुई। प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई बैठक। अगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और सभी को जिम्मेदारी बाटने और पदों पर लोगो की नियुक्तियों को लेकर यह बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष अरुण साव ने बताया पार्टी का बूथ सशक्तिकरण अभियान चल रहा हैं। सामाजिक न्याय सप्ताह 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पार्टी के स्थापना दिवस से डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती तक चलेगा। हमारा 1 सप्ताह तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा रहा है। अभी हमने बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया, ऐसे हमारे अलग-अलग अभियान और कार्यक्रम चल रहे हैं। कार्यक्रमों की उन योजनाओं की समीक्षा करेंगे। और किस तरह से काम करना है इसको लेकर बैठक में कार्य योजना बनाई जाएगी
अरूण साव, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं पवन साय प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा, विजय शर्मा , प्रदेश प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा छ.ग. की सहमती से भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत द्वारा नव मतदाता अभिनंदन तथा आगामी आन्दोलनों एवं कार्यक्रमों के लिए विधानसभा प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है।








