Loading...
अभी-अभी:

चार दिनों से लापता व्यक्ति की जंगल में संदिग्ध अवस्था में सड़ी- गली लाश. छानबीन में जुटी पुलिस।

image

Apr 8, 2023

कवर्धा। जिले के जंगल व घोर नक्सली क्षेत्र अंतर्गत बहापानी गांव के जंगल में पुलिस ने चार दिनों से लापता व्यक्ति  सुंदर घोड़ा की लाश  सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौके के कारण का पता चल पायेगा।
क्या था मामला।
पुलिस के मुताबिक  मृतक सुंदर गोड़ तरेगांव थाना क्षेत्र के बोदलपानी का रहने वाला है।  जोकि 03 अप्रैल को अपने बेटी और दामाद से मिलने बहापानी गांव गया हुआ था।  लेकिन बेटी के ससुराल पहुंचने पर ससुराल वालों ने बताया की आपकी बेटी और दामाद तो कल रात ही आपसे मिलने बोदलपानी आपके गांव गए हुए है।  रात हो जाने के कारण मृतक सुंदर गोड़ रात अपनी बेटी के घर ही रुक गया और सुबह नौ बजे अपने गांव के लिए निकाल गया था।  लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा तीन चार दिन बीत चुका था सुंदर का कोई खबर नहीं थी।  इसी दौरान जंगल से लकड़ी काट कर लौट रहे लोगों ने बहापानी गांव के जंगल में एक व्यक्ति की लाश बड़ी- गली अवस्था में देखी और पुलिस को मामले की जानकारी दी।  पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है।  और लाश की पहचान  सुंदर गोड़ के रुम में किया है. परिजनों ने भी लाश की शिनाख्त कर ली है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे का कारवाई कर रही है।
परिजनों ने जताया हत्या की आशंका।
परिजनों ने बताया जब मृतक सुबह नौ बजे बेटी के ससुराल से अपने घर जाने निकाल था लेकिन  घर नहीं पहुंचा और उसकी लाश जंगल में मिलीं है। चुकि मृतक पैदल था तो दुर्घटना का कोई सवाल नही उठता। अगर जंगली जानवर हमला करते तो जानवरों के हमले का निशान जरुर होता कहीं ना कहीं किसी ने आपसी रंजिश निकालने  व्यक्ति की हत्या कर लाश को जंगल में फेक दिया है ताकि किसी को कोई पता ना चले।

पुलिस बयान।
तरेगांव थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया की बहापानी के जंगल में एक व्यक्ति की लाश बड़ी- गली। अवस्था मे मिली है।  मृतक का नाम सुन्दर गोड़ है।  बताया जा रहा व्यक्ति 3 अप्रैल को अपने बेटी दामाद से मिलने बहापानी आया हुआ था जोकि घर नहीं लौटा और उसकी लाश जंगल में मिलीं है। मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या का सही कारण पता चल पाएगा ‌।