Apr 13, 2023
रायपुर। बिरनपुर घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने बिरनपुर में जाकर आज तक मुख्यमंत्री ने उस परिवार से नही मिले। यदि भाजपा के नेता जाना चाहते हैं तो उनको गांव के बाहर रोक दिया जाता है, पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जाता। बिरनपुर की परिस्थिति में सरकार असफल रही है। वहां का साहू समाज पहले से प्रताड़ित था। दबाव और तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण बिरनपुर की घटना है। मुख्यमंत्री सिर्फ राजनीतिक बयान दे रहे हैं। लव जिहाद देखना है तो सरगुजा चले जाएं। बिरनपुर में जाकर वहां की स्थिति को देखें किस प्रकार प्रताड़ित कर के दबाव डालकर एक समाज विशेष को प्रताड़ित किया गया। जशपुर और सरगुजा में भोली भाली आदिवासी बेटियों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मुझे लगता है कि लव जिहाद देखना है तो छत्तीसगढ़ के उन इलाको को देखना चाहिए। आज फिर से उसे ठीक किया जा सकता है। मुख्यमंत्री का बयान सिर्फ अपराध और गलती को छुपाने के लिए है। केवल बिरनपुर की बात नहीं है पूरे छत्तीसगढ़ में स्थिति सही नहीं है।
बता दें की प्रदेश के बेमेतरा जिले अंतर्गत बिरनपुर गांव में कुछ दिनों पहले दो बच्चों की लड़ाई दो समुदायों को लड़ाई में बदल गयी। जिसके बाद एक नवयुवक की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा हत्या कर दिया गया था जिसके बाद प्रदेश में बंद और चक्काजाम जैसी घटनाये हुए








