Sep 17, 2023
कसडोल। कसडोल थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए, पीड़ित कंश राम देवदास ने करवाई की मांग की है। जिले के एसएसपी दीपक झा से शिकायत की है। बता दे कि कसडोल थाना मे पदस्थ दो सिपाहियों के ऊपर पैसे लेकर भी मामला कायम करने की शिकायत की गई है, दरअसल पीड़ित कंशराम देवदास ने बताया कि विगत 14 मई को उनके घर मे जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था, इसी दौरान उसके पुत्र सिद्धेश्वर प्रसाद देवदास मेहमानों के साथ खुशी मनाने के लिए 10 पौवा अंग्रेजी गोवा ठाकुरदिया शराब दुकान से ला रहा था। तभी थाने में पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और शैलेन्द्र बंजारे दोनों ने रास्ते मे रोककर शराब रखे हो करके गाली गलौच करते हुए डराया धमकाया और पैसा नही देने पर जेल भेजने की धमकी दी। तभी आरक्षक अनुराग कोसरिया ने बोला मेरा एस.पी. और टी.आई. से बात हो गया है पैसा दो और घर जाओ कोई केस नहीं होगा करके 60 हजार रुपया का मांग करने लगा। केस नही बनाने की एवज मे 20 हजार रुपया कैश और 20 हजार रुपया दामाद डिगेश चौहान के मोबाईल से फोन पे मोबाईल शाॅप लवंन के नंबर पर कराया गया। पैसा लेने के बाद मेरे पुत्र के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला भी कायम कर चलान पेश कर दिया गया, ऐसे घूसखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए, पुलिस अधीक्षक से शिकायात किया हू। पुलिस अधीक्षक दीपक झा का कहना है की शिकायात के आधार पर जांच की जा रही है, जाच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर करवाई की जायेगी।