Feb 21, 2023
सक्ती : सरकारी कर्यालय के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ। पुरा मामला सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील का बताया जा रहा है, जहां एक किसान अपनी जमीन संबंधि कागजों को सत्यापित कराने गया हुआ था। जिससे वहां पदस्थ बाबू ने रिशवत के रूप में 100 रुपय की मांग की थी, जिस पर किसान ने बाबू को सबक सिखाने रिशवत देते विडियों बनाया और वायरल कर दिया। साथ हि किसान ने पुरे मामले की शिकायत एसडीएम से की है हालाकि अब अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे है।
बता दे अभी चंद महिने पहले ही मालखरौदा में एसडीएम कार्यालय खुला है और तहसील कार्यलय भवन में ही एसडीएम कार्यालय संचालित है। इस कार्यालय में दो जिम्मेदार अधिकारी होने के बाद भी तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू सुरेश कुमार द्वारा खुलेआम रिश्वत लेना दर्शाता है, कि भ्रष्टाचार का बोलबाला सर्वत्र व्यप्त है। प्राप्त जानकारी अनुसार बाबू सुरेश कुमार पिछले 4 - 5 वर्षो से मालखरौदा में पदस्थ है।








