Oct 16, 2025
भूपेश बघेल के बिहार दौरे पर विष्णुदेव साय का तंज: 'परिणाम सबको मालूम हैं'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के बिहार विधानसभा चुनाव दौरे पर तीखा तंज कसा है। बिहार चुनावों के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि भाजपा ने सीएम साय समेत दर्जन भर नेताओं को प्रचार अभियान में उतारने का फैसला लिया है। साय ने कहा कि बघेल पहले भी कई राज्यों में पर्यवेक्षक बनकर जा चुके हैं, लेकिन वहां कांग्रेस को मिले परिणाम सबके सामने हैं। उन्होंने व्यंग्य किया कि कांग्रेस का बाहरी राज्यों में घूमना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इससे न तो पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है और न ही जनता का भरोसा बहाल हो सका। यह बयान बिहार चुनावों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है।
राजनीतिक संदर्भ और प्रभाव
बिहार चुनावों में दोनों दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कांग्रेस बघेल के अनुभव का फायदा उठाना चाहती है, जो 2018 में छत्तीसगढ़ में पार्टी को सत्ता दिलाने में सफल रहे थे। वहीं, भाजपा साय को बिहार कैंपिंग के लिए भेज रही है, जहां वे एनडीए के प्रचार को मजबूत करेंगे। साय का यह तंज कांग्रेस की रणनीति पर सवाल खड़ा करता है, जबकि भाजपा नेता भी बघेल पर 'कांग्रेस का एटीएम' जैसे व्यंग्य कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टकराव छत्तीसगढ़ की आगामी राजनीति को भी प्रभावित करेगा। कुल मिलाकर, बिहार चुनाव छत्तीसगढ़ के नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके हैं।