Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में दूसरे चरण के 70 सीटों के लिए हो रहा मतदान, कई दिग्गज मैदान में

image

Nov 17, 2023

रायपुर। प्रदेश में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज जारी है, राज्य के 22 जिलों के 70  विधानसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान हो रहे है जिसमे 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता आपने वोट का प्रयोग करेंगे और अपना नेता चुनेगे।  70 विधानसभा सीटों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। प्रदेश के बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों में होगा सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान चला। इस चुनाव में 5 लाख 64 हजार 968 वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे।  जिसके लिए  निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 18833 मतदान केंद्र बनाये गए है।  2018 के चुनाव की बात करें तो इन सीटों में 76.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
प्रदेश की राजधानी रायपुर के सातों विधानसभा में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है, ज़िले में कुल 18 लाख 84 हजार 926 मतदाता वोट डालेंगे। जिले की  ग्रामीण विधानसभा में सबसे अधिक 3 लाख 49 हजार 316 मतदाता है। रायपुर जिले में कुल 1878 मतदान केंद्रों की स्थापन की गई है जिसमे महिलाओं के लिए 10-10 संगवारी/आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गये है। रायपुर ज़िले में नौ हज़ार से अधिक कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन करने में लगे हुए है। मतदान के दौरान शांति व्ययस्था बनाये रखने के लिए 3 हज़ार से अधिक सुरक्षा कर्मी भी तैनात किये गए है। रायपुर जिले में 900 से अधिक मतदान केंद्रों को वेब कास्टिंग के अधीन रखा गया, यहाँ की हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे कि निगरानी में है। 
इस बार का चुनाव कई मामलों में दिलचस्प है, रायपुर ज़िले के विधानसभा सीटों में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों की क़िस्मत दांव पर है। रायपुर दक्षिण में बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस से महंत रामसुंदर दास के बीच कड़ा मुक़ाबला देखा जा रहा है। तो वही रायपुर पश्चिम में बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत और कांग्रेस के वर्त्तमान विधायक विकास उपाध्याय के बीच मुक़ाबला है। रायपुर उत्तर विधानसभा में कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा, बीजेपी के पुरंदर मिश्रा और निर्दलीय अजीत कुकरेजा के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला भी बना हुआ है। कांग्रेस का गढ़ रही रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस के पंकज शर्मा और बीजेपी के मोतीलाल साहू के बीच मुक़ाबला जारी है। धरसींवा विधानसभा में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और बीजेपी के अनुज शर्मा के बीच मुक़ाबला गंभीर है।आरंग विधानसभा की बात करें तो मंत्री शिव डहरिया और बीजेपी के ख़ुशवंत साहेब के बीच मुक़ाबला आमने सामने है। तो वही अभनपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू और बीजेपी के इंद्रकुमार साहू के बीच मुक़ाबला दिख रहा है। 
दूसरा चरण के मतदान की बात करें तो राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सुबह 11 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित सिहावा भवन में मतदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा के ग्राम कुरूदडीह में मताधिकार का प्रयोग किया है।