Feb 20, 2023
रायपुर : प्रदेश में चल रही लगातार ईडी की कार्यवाही को लेकर रायपुर स्थित राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने पत्रकारों से चर्चा की और इस पूरी प्रक्रिया को अलोकतांत्रिक बताया, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने कहा यहां केवल कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है, 95% छापेमारी सिर्फ और सिर्फ विपक्षी नेताओं के यहां हो रही हैं, पर हम पीछे नहीं हटेंगे, जहां छापा पढ़ना चाहिए वहां नहीं हो रहा। क्या बीजेपी शासित राज्यों में घोटाला नहीं हो रहा, भाजपा कांग्रेस पार्टी से डर चुकी है, भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखला गई है, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
रायपुर में महाधिवेशन होने जा रहा है, इसी बात से भाजपा डरी हुई है 24 बार हमारे ऊपर रेड हुए हैं, हमारे कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं और मजबूती के साथ इनके खिलाफ लड़ेंगे।
भाजपा कांग्रेस से घबराई हुई है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा एक दर्जन से ज्यादा जगह एडी की कार्यवाही चल रही है, 4 दिन बाद कांग्रेस का महाधिवेशन होने वाला है सारे नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं, जब - जब कोई बड़ा कार्यक्रम कांग्रेस का होता है, ऐसी कार्यवाही होती है झारखंड और असम के चुनाव में गए थे जैसे ही लौटे आईटी का छापा पड़ा हमें ईडी की कार्यवाही की आशंका पहले ही थी और छापा पड़ गया।
भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा बीजेपी चाहे जितने भी निम्न स्तर के हथकंडे अपना ले इनकी जितनी निंदा की जाए कम है जितनी कोशिश कर लेंगे इस अधिवेशन से बड़ी सफलता मिलेगी राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही हो रही है कांग्रेस अंग्रेजों से नई दिल्ली भाजपा से क्या डरेगी जनता सब देख रही है समझ रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री अमरजीत भगत मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे।








