May 12, 2024
Lok Sabha Election 2024 : हाईप्रोफाइल सीटों में से एक गुना लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने चुनावी ब्यौरा पेश कर दिया है. लोकसभा चुनाव में हुए खर्च का हिसाब-किताब पेश कर दिया है...26 अप्रैल से आखिरी दिन तक 71 लाख 82 हजार 780 रुपए का खर्च दिखाया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रैली, वाहन, हेलीपैड, मंच, टेंट, कूलर, पानी, टैंकर, मालाएं और अन्य सामग्री पर खर्च दिखाया है। वीआईपी मूवमेंट के लिए बनाए गए दो हेलीपैड का खर्च भी चुनाव खर्च में जोड़ा गया है. अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जनसभा की...
संसदीय क्षेत्र के गुना शिवपुरी अशोकनगर में भी नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं, जिसकी जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है. ग्वालियर के पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से चुनाव खर्च का लेखा-जोखा पेश किया है। इसमें गुना शहरी क्षेत्र में होर्डिंग्स लगाने के लिए उन्होंने 56 हजार रुपए खर्च किए हैं। उनके पेट्रोल-डीजल पर 90 हजार रुपये खर्च हुए हैं. सिंधिया के चुनाव एजेंट ने वसूले रुपये 2 लाख का खर्च दिखाया गया है.
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने 7 लाख 90 हजार 813 रुपये खर्च किये
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने भी चुनावी खर्च का लेखा-जोखा पेश किया है. यादवेंद्र सिंह ने चुनाव में 7 लाख 90 हजार 813 रुपये खर्च किये हैं. चुनाव, दफ्तरों और रैलियों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर खर्च दिखाया जाता है. यादवेंद्र सिंह का चुनाव खर्च सिंधिया से दस गुना कम है. यादवेंद्र की पार्टी में किसी बड़े नेता ने चुनावी रैली तक नहीं की है.
चुनाव खर्च के तौर पर 95 लाख रुपये की रकम तय की गई थी
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने एक उम्मीदवार के लिए चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख रुपये तय की है. गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। जिसमें बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस से राव यादवेंद्र सिंह और बीएसपी से धनीराम प्रमुख उम्मीदवार थे. इसके अलावा 12 और लोग चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना व्यय लेखा जमा कर दिया है. सबसे अच्छी बात यह है कि एक भी प्रत्याशी ने निर्धारित व्यय राशि से अधिक खर्च नहीं किया है.
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी धनीराम चौधरी ने भी चुनाव आयोग के समक्ष अपना चुनावी खर्च जमा कराया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि चुनाव में अलग-अलग खर्च के तौर पर 1 लाख 96 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने वाहन, टेंट आदि का किराया देने की भी बात कही है.
-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 71 लाख 82 हजार 780 रुपए खर्च किए