Oct 16, 2025
बिहार चुनाव 2025: एमपी सीएम मोहन यादव ने पटना रैलियों में मांगा समर्थन, नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की हैट्रिक का दावा
भोपाल/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार तेज हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 अक्टूबर को पटना में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। कुम्हरार निर्वाचन क्षेत्र के कदमकुआं और बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के पार्वती स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित रैलियों में भारी जनसैलाब उमड़ा। उन्होंने कुम्हरार से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता और बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव के समर्थन में जनता से वोट मांगे। डॉ. यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और जीत की हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के आर्थिक उत्थान और बिहार के विकास पर जोर दिया। रैलियों में एनडीए-बीजेपी के समर्थक नारों से माहौल गर्म कर दिया।
जंगलराज का अंत, अब मथुरा का इंतजार; विपक्ष पर सधी निशाना
डॉ. यादव ने कहा कि बिहार गौतम बुद्ध और सम्राट अशोक की धरती है, जहां उज्जैन और पाटलिपुत्र का दो हजार साल पुराना रिश्ता है। उन्होंने बिक्रम को विक्रमादित्य की नगरी बताते हुए सुशासन और वीरता का जिक्र किया। एमपी में मोदी सरकार के विकास कार्यों का हवाला देते हुए नीतीश कुमार की तारीफ की, जिन्होंने बिहार को नई गति दी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार ने कांग्रेस-आरजेडी के जंगलराज और लाइसेंस-परमिट राज झेला, जहां युवाओं की योग्यता दबाई गई। एनडीए में लोकतंत्र है, जहां चाय बेचने वाला पीएम बन सकता है, जबकि कांग्रेस परिवारवादी है। उन्होंने लालू-तेजस्वी पर तंज कसा कि वे सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगते हैं लेकिन सुधरते नहीं। अयोध्या राम मंदिर के बाद मथुरा की बारी बताते हुए कहा कि गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। बिहार की जनता एनडीए को फिर सत्ता सौंपेगी।