Sep 28, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल में फंसी सारा अली खान ने NCB की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए है। उन्होंने अपने और सुशांत की रिलेशनशिप की बात को कुबूल किया जिसे सुशांत के रहते दोनों (सुशांत और सारा) ने ही कभी नहीं किया। इसके अलावा पूछताछ में सारा ने यह भी बताया कि दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था। खबरों के अनुसार सारा ने बताया कि सुशांत अपने इस रिलेशनशिप में लॉयल नहीं थे।
उन्होंने कहा, सुशांत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी पजेसिव रहा करते थे और चाहते थे कि वह (सारा) अपने फिल्ममेकर को कन्विंस करें कि उनकी अगली फिल्म में उन्हें (सुशांत) ही साइन करे। बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें थी लेकिन दोनों ने ही इस बात को कभी खुलकर नहीं स्वीकारा।








