Loading...
अभी-अभी:

दिव्या की अधूरी रह गईं 10 फिल्मी कहानियां

image

Apr 6, 2023

बॉम्बे (अब मुंबई) के अंधेरी वेस्ट वर्सोवा में स्थित तुलसी बिल्डिंग में 5 अप्रैल 1993 की देर शाम पांचवें फ्लोर की बालकनी से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई थी। उस समय उनके घर में नीता लुल्ला, नीता के पति श्याम लुल्ला, भारती की हेल्पर अमृता कुमार मौजूद थे। पड़ोसियों की मदद से दिव्या को एंबुलेंस से कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

उस समय दिव्या सिर्फ 19 साल की थीं। दिव्या भारती उन एक्ट्रेसेस में शुमार थीं, जिनका इंडस्ट्री में समय तो बहुत कम गुजरा, लेकिन उनकी छाप अमिट है। उनकी यादों को कभी मिटाया नहीं जा सकता है। बड़ी-काली आंखें, प्यारी सी स्माइल, घुंघराले बाल... वो खूबसूरती की मिसाल थीं। कहते हैं कि जैसी उनकी सूरत थी, वैसी ही सीरत भी थी। एकदम पाक, भोली ।

जिस दिन उनकी मौत की खबर आई, सब सन्न रह गए। किसी को भी यकीन नहीं हुआ। अपने पीछे वो यादों का पिटारा और ढेर सारी फिल्में छोड़कर गईं, जो हमेशा के लिए अधूरी रह गईं। किसी में करिश्मा ने काम किया तो किसी में रवीना को कास्ट किया गया। उनकी मौत के बाद उनके लिए डबिंग करते समय आयशा जुल्का सिसक कर रोपड़ीं।

आइये आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें दिव्या के बिना अधूरी रह गई, पर उन्हें पूरा किया गया। दिव्या की मौत के बाद उनकी तेलुगू मूवी को बंद कर दिया गया था। उनकी एक और फिल्म में करिश्मा कपूर को उनकी जगह कास्ट किया गया। सुपरहिट मूवी लाडला में भी दिव्या थीं, लेकिन बाद में इसमें श्रीदेवी ने काम किया। मोहरा में रवीना टंडन ने उन्हें रिप्लेस किया। दिलवाले में भी रवीना ने काम किया । विजय पथ में तब्बू को लिया गया।