Loading...
अभी-अभी:

फेमस टिकटॉकर प्रतीक खत्री की दर्दनाक मौत

image

Oct 7, 2020

बीते मंगलवार को यंग टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर प्रतीक खत्री की रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई है। जी हाँ, दरअसल वह सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग छवि के लिए जाने जाते थे। उनके साथ जो हादसा हुआ वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ। वहीं इस हादसे में उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और इस दौरान कार चकनाचूर हो गई और प्रतीक ने मौत को गले लगा लिया। आपको बता दें कि प्रतीक की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग थी और लोग उनके बड़े दीवाने थे।

RIP: हादसे में मशहूर टिकटोकर प्रतीक खत्री की हुई मौत ,आशिका भाटिया ने जताया  शोक | आई डब्लयू एम बज RIP: Famous TikToker Prateek Khatri dies in accident,  Aashika Bhatia mourns
दरअसल उनके इंस्टाग्राम पर 43 हजार के करीब फॉलोवर्स हैं और सभी उनके दीवाने हैं। फिलहाल सामने आई खबर को लेकर कई सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर्स ने अपना अपना दुःख जाहिर किया है। इस खबर को जानने के बाद मशहूर टिकटॉकर और कई वीडियोज में आ चुकीं आशिका भाटिया ने प्रतीक के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'विश्वास करना मुश्किल। रेस्ट इन पीस।' वहीं टीम नवाब के आमिर सिद्दीकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस बन्टाई।'