Loading...
अभी-अभी:

आज रिलीज होगा लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर

image

Oct 8, 2020

अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए मशहूर हैं। हर कोई उन्हें बहुत प्यार देता है और इसी प्यार के कारण अक्षय की सभी फ़िल्में हिट जाती हैं। जल्द ही अक्षय फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में दिखाई देने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का इंतजार काफी समय से फैन्स को है। दरअसल, यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह भी खबरें हैं कि कोरोना की वजह से सिनेमाघरों के बजाए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है। वहीं अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने यह बताया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कब आने वाला है।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1314125863932235781

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर छोटा सा टीजर पोस्ट करते हुए बताया है कि 'उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर इस शुक्रवार 9 अक्टूबर को यानी आज रिलीज किया जाएगा।' आप देख सकते हैं अक्षय ने ट्रेलर की जानकारी देते हुए लिखा- 'हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे। लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर कल आ रहा है।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब अक्षय की 2020 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 9 नवम्बर को विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।