Loading...
अभी-अभी:

जवान की रिलीज़ से पहले बेटी संग तिरूपति वेंकटेश्र्वर पहुँचे शाहरूख खान

image

Sep 5, 2023

बॉलिवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान की फिल्म जवान रिलीज़ होने के लिए तैयार है जिसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है.. फिल्म की प्री बुकिंग देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी.. तो वहीं फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरूख खान बेटी सुहाना खान, नयनतारा संग तिरूपति वेंकटेश्र्वर मंदिर के दर्शन के लिए गए.. उनके फोटो विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म के लिए दुआ मांग रहे है.. वहीं अगर उनके लुक कि बात की जाए तो सुहाना खान और नयनतारा संग शाहरूख खान भी सफेद कलर के कपड़े पहने थे.. जवान के ट्रेलर रिलीज होने से पहले शाहरूख खान जम्मू-कश्मीर मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए भी गए थे.. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.. साथ ही उन्होनें अपना चेहरा कवर कर रखा था जिससे कोई उन्हें पहचान न पाए.. उन्होनें डेनिम के साथ टी-शर्ट और हुडी पहनी हुई थी.. और सर कवर कर रखा था और चेहरे पर मास्क की लगाया था।