Loading...
अभी-अभी:

बिग बॉस ने खोला श्रीसंथ का ये राज, जानकर हो जाएंगे दंग

image

Dec 31, 2018

आप सभी ने बिग बॉस के विनर को तो देख ही लिया है। जी हाँ,बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले में बीते कल घर में दीपिका विनर बन चुकीं हैं वहीं दूसरे रनर अप श्रीसंथ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में होस्ट सलमान खान पहले की ही तरह घरवालों की टांग खिचाई करते नजर आ चुके हैं और उन्होंने सभी के कई किस्सों को बीते दिनों खोला है। जी हाँ, वैसे तो बिग बॉस 12 देखने वालों को यह मालूम होगा कि श्रीसंत घर में रहने के दौरान शुरुआती दिनों में घर से बाहर जाने की कई बार जिद कर चुके हैं लेकिन कितनी बार यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे।

जी हाँ, वह कई बार घर से भागने की कोशिश कर चुके हैं और इसके लिए वह कई बार बिग बॉस के मेन गेट पर भी गए और दीवाल फांदने की भी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। आप सभी ने देखा ही होगा कि श्रीसंत बिग बॉस के घर की दीवारों को पार कर जाने की कोशिश करते भी नजर आ चुके हैं। ऐसे में बीते कल ग्रैंड फिनाले में सलमान खान से श्रीसंत से पूछा, क्या आपको मालूम है कि आपने कितनी बार घर से बाहर जाने के लिए कहा होगा?

इस सवाल पर श्रीसंत ने जवाब दिया कि उन्होंने कम से कम चार बार घर से बाहर जाने के लिए कहा है, वहीं इस पर सलमान हैरान रह गये और उन्होंने कहा कि श्रीसंथ 299 बार घर से बाहर जाने के लिए कहा। इस बात को सुन कर सभी चौंक गए।