Jun 27, 2024
Govinda brutally trolled while praying in church: बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 गोविंदा फैन्स के पसंदीदा हैं। एक्टर को देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं. लेकिन इस बार उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर फैंस उनसे नाराज हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उनके गुस्से की वजह ये है कि इस पोस्ट में गोविंदा चर्च में नजर आ रहे हैं.
गोविंदा हो गए ट्रोल
गोविंदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ईसा मसीह से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर चहतो इससे नाराज हो गए हैं. गोविंदा का मंदिर छोड़कर चर्च जाना यूजर्स को नागवार गुजर रहा है। अब इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपको ईसा मसीह की नहीं बल्कि कृष्ण की शरण लेनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, आपका नाम गोविंदा है जो भगवान कृष्ण का है लेकिन आप दूसरे धर्म के भक्त हैं। वहीं कुछ फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं और लिखा है कि बॉलीवुड की यही खासियत है कि इसमें कोई धर्म नहीं है.
गोविंदा इन दिनों अपने खुद के ओटीटी ऐप पर काम कर रहे हैं। उन्होंने Filmi Lattoo नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप पर फैंस एक्टर की ही फिल्में देख सकते हैं. उसके लिए 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.