Sep 20, 2020
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 14 आने में कुछ ही समय बाकी है। दरअसल, इस शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और जल्द से जल्द इस शो को लोग देखना चाहते हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस हिना खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। बता दें कि, हिना ने बिग बॉस 14 के सेट से अपना BTS वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह बीटीएस वीडियो शेयर किया है और आप देख सकते हैं इसमें हिना और सलमान खान के वीडियो का कोलाबोरेशन है।

वैसे इसमें पहले हिना कहती हैं- 'अब सीन पलटेगा'। उसके बाद सलमान का डायलॉग आता है- 'क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब'। ऐसा लग रहा है हिना बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर बतौर गेस्ट नजर आ सकती हैं। जी दरअसल यह ग्रैंड प्रीमियर शनिवार रात 3 अक्टूबर को होने वाला है और इसमें कुछ ही दिन शेष हैं।
https://twitter.com/ColorsTV/status/1307354364235755520








