Feb 10, 2018
बॉलीवुड की एक और बहुचर्चित फिल्म पैडमैन रिलीज़ हो गई है। सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। किसी अलग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है, और साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं।
पहले दिन कुल 10.26 करोड़ की कमाई...
इस फिल्म ने पहले दिन कुल 10.26 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि जिस विषय को लेकर ये फिल्म बनाई गई है, उस मुद्दे पर तो लोग खुलकर बात भी नहीं करते। उसके बावजूद भी लोग इतनी संख्या में सिनेमाहाल तक जा रहे हैं। ये भी काफी अच्छी शुरुआत है। फिल्म के लिए भी और लोगों की सोच के लिए भी।
टॉयलेटः एक प्रेम कथा से अभी पीछे...
हालांकि ये फिल्म अक्षय कुमारी की पिछली फिल्म टॉयलेटः एक प्रेम कथा के पहले दिन की कमाई से अभी पीछे है। उन दिनों भी जब ये फिल्म आने वाली थी तो कहा गया था कि शायद लोग इसे नहीं देखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 134.22 करोड़ की कमाई की थी। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि पैडमैन भी अच्छी कमाई करेगी।
इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2750 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
क्या है फिल्म की कहानी...
ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने सैनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं।
मिल रहा है अच्छा रिस्पांस...
वाकई में एक बड़े स्टार के लिए इस तरह के विषयों पर फिल्म बनाने का फैसला लेना बड़ा कठिन कार्य है, जिस पर लोग बात करने से भी कतराते हैं।जब लोग इस विषय पर बात करने से भी पीछे हटते हैं, फिर इसे देखने जाना तो जरा मुश्किल सा लगता है। लेकिन फिल्म को मिली ओपनिंग से ये बात अब गलत साबित हो रही है। अब लग रहा है, शायद इस फिल्म को देखने के बाद लोग अपनी सोच को विकसित कर लें।
खैर अभी तो फिल्म ने शुरुआत ही की है। आगे के पड़ाव में देखना होगा ये फिल्म कमाई के आंकड़ों और लोगों की सोच को कहां तक ले जाती है।







