Loading...

3 इडियट्स का गुपचुप सीक्वल

image

Mar 24, 2023

3 इडियट्स का आ रहा है सीक्वल जी हां, खुद करीना कपूर ने इस गुडन्यूज को दिया है। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कहा कि आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने उनसे सब छुपाया । अब उन्हें इस राज के बारे में पता चला है। वह तुरंत फोन उठाती हैं और बोमन ईरानी को इन खबरों पर पूछती हैं। 

अब करीना कपूर के इस वीडियो को देख फैंस एक्साइटिड हो गए और खुश से उछल पड़े। सभी ने हैरानी जताई कि अचानक कैसे 3 इडियट्स के बारे में इतना बड़ा अपडेट एक्ट्रेस ने दिया। इडियट्स को लेकर करीना कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है। वो एक फ्रैंक है या हकीकत ये तो अभी साफ नहीं है।

मगर वह 3 इडियट्स का ही जिक्र करती हैं। वह शिकायत करती हैं कि जब वह शिकायत पर थीं तो सबने एक प्लानिंग की। उन्होंने एक वायरल क्लिप भी देखी जहां आमिर, शरमन और आर माधवन इस फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

करीना ने कहा कि ये तीनों जरूर कुछ छिपा रहे हैं। उन्होंने उनसे भी छिपाया। फिर उन्होंने बोमन ईरानी को इस बारे में कॉल लगाया। कुछ दिनों पहले राजकुमार हिरानी ने इस खबर की पुष्टि की थी कि वह 3 इडियट्स का सीक्वल बनाएंगे। फ्रेंचाइजी को लेकर उन्होंने कहा था कि अभी राइटिंग का काम चल रहा है।