Loading...
अभी-अभी:

लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे कार्तिक आर्यन, लिया गणपति बप्पा से आशीर्वाद

image

Aug 31, 2022

पूरे देश में गणेश चतुर्थी की रौनक देखने को मिल रही है। हर आदमी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाता है। इसी के साथ हर बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों में भी विघ्नहर्ता गणेश को बिठाते हैं। अभी कुछ फोटोज वायरल हुई हैं , जिसमें हम देख सकते हैं कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे है। फोटोज में कार्तिक ने पजामा-कुर्ता पहन रखा है। जैसे ही कार्तिक लालबाग पहुंचे उनको देखकर भीड़ बेकाबू हो गई। कार्तिक ने फैन्स को निराश नहीं किया बल्की सबके साथ फोटो और सेल्फी क्लिक करवाई।तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया! लालबाग के राजा के पहली बार दर्शन पाकर धन्य हो गया। धन्यवाद बप्पा इस साल को जीवन बदलने वाला साल बनाने के लिए और आशा करता हूं आप भी मेरी सारी मन्नते ऐसे ही पूरी करते रहे ।यह साल कार्तिक के लिए बहुत शुभ रहा, कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 सुपरहिट रही ।