Loading...
अभी-अभी:

पद्मावत का जादू विदेशों में भी बरकरार

image

Jan 28, 2018

हाल ही में संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है। वायकॉम 18 से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 24 जनवरी को देशभर में चुनिंदा स्थानों पर भुगतान के बाद प्रिव्यू से पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई। ये आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब देश के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म के प्रदर्शन से इनकार कर दिया है। देश में ही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म विदेशो में भी अपना सिक्का चला रही हैं। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा कमाई की हैं वहीं यूके में फिल्म ने अब तक 4.82 करोड़ के आसपास कारोबार किया हैं। गौरतलब है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहीद कपूर, रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट कर फिल् के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी। फिल्म ने 19 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म ने दूसरे दिन 32 करोड़ रुपए की कमाई की हैं।