Nov 19, 2020
अभिनेता सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ COVID-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके पश्चात् सलमान खान ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया था। इस खबर के पश्चात् से ही ये चर्चा होने लगी थी कि क्या सलमान खान बिग बॉस 14 होस्ट करेंगे अथवा नहीं। प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर ये है कि सलमान खान तथा उनके परिवार का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।
स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पश्चात् ही सलमान खान तथा उनके परिवार ने टेस्ट कराया तथा स्वयं को आइसोलेट किया था। अब उनकी रिपोर्ट आ गई है। उनका टेस्ट रिजल्ट नकारात्मक आया है। प्रीकॉश्न्स को फॉलो करते हुए बीएमसी ने उनका घर सैनिटाइज कराया है। पहले खबरें थी कि सलमान खान एक सप्ताह तक स्वयं को आइसोलेट करेंगे, किन्तु अब खबर है कि वो बिग बॉस शूट करेंगे।
बता दें कि सलमान खान ने कुछ वक़्त पूर्व ही राधे फिल्म की शूटिंग आरम्भ की। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दिशा पटानी नजर आएंगी। फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। दूसरी ओर सलमान खान बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान 11 वर्षों से बिग बॉस का पार्ट हैं। इस बार भी वो शो होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान की होस्टिंग प्रशंसकों को बहुत पसंद आती है। वो घरवालों से पूरी प्रकार से कनेक्ट हो जाते हैं। उन्हें अच्छा-बुरा समझाते हैं। उनके साथ हंसी-मजाक भी करते हैं। आवश्यकता पड़ने पर क्लास भी लगाते हैं। बिग बॉस 13 में तो रश्मि देसाई को दिलासा देने के लिए वो घर के भीतर तक गए थे।








