Apr 12, 2023
अपकमिंग मूवी किसी का भाई किसी की जान के मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। सलमान खान, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी सहित कई जाने-माने सितारे नजर आए। इस मौके पर सलमान ने शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह, दी, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा- कर गई।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सलमान का इशारा दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ था?
सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में काम करने को लेकर पूछे जाने पर शहनाज गिल ने कहा, मैं नर्वस महसूस करती थी, लेकिन आखिरकार मैं खुद से प्यार करती हूं। पहला यही होता है ना कि अपने को प्यार करो, फिर सलमान सर और सभी को (हंसते हुए)। मैं सलमान के साथ काम करके बहुत खुश हूं। मुझे पहला म्यूजिक वीडियो याद है, जिसमें मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था।
मैं बहुत रोई, तब मेरी मां ने कहा एक दिन तू सलमान के साथ काम करेगी। तो मैं यहां हूं। इससे पहले सलमान बीच में ही शहनाज को टोकते हुए कहते हैं कि मूव ऑन कर जाओ। ये सुनकर शहनाज भी जवाब देती हैं, कर गई हूं। फैंस का कहना है कि यहां सलमान का इशारा सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ ही था, क्योंकि रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। इसे लोगों ने प्यार का नाम दिया था। जब सिद्धार्थ की मौत हुई, तब शहनाज को गहरा सदमा लगा था।







