Loading...
अभी-अभी:

SSR Death Case : रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को मिली जमानत

image

Dec 2, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को NDPS कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गई है। शौविक चक्रवर्ती को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एगंल सामने आने के बाद जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अरेस्ट किया था।

मंगलवार को ड्रग मामले में सुनवाई करने के बाद मुंबई स्थित स्पेशल NDPS अदालत ने शौविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी को अपनी तरफ से मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है कि शौविक चक्रवर्ती पर सुशांत और अन्य के साथ ड्रग्स की लेन-देन करने और सेवन करने का इल्जाम लगा है। इससे तक़रीबन दो माह पहले बंबई हाई कोर्ट ने शौविक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

बता दें कि 24 साल के शौविक को चार सितंबर को अरेस्ट किया गया था। तब से उन्हें विशेष अदालत और बंबई हाई कोर्ट ने जमानत देने से साफ़ इनकार कर दिया था। अदालत ने जांच में पाया था कि शौविक ड्रग डीलरों के संपर्क में थे और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए उन्होंने ड्रग्स खरीदा था।