Dec 1, 2020
देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल भी इसकी चपेट में आ गए हैं। गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने दी है।
https://twitter.com/iamsunnydeol/status/1333960736729493504
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे। मंगलवार को सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले सनी देओल कुल्ले से रवाना होने की योजना बना रहे थे।
गौरतलब है कि हाल ही में सनी देओल ने अपने 2 फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म में फिर से धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। विशेष बात ये है कि इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल के बेटे करण देओल भी दिखाई देंगे।








