Jul 7, 2017
इंदौर : केंद्रीय जेल में जल्द ही महिला कैदियों को रखने की व्यवस्था की जायेंगी और इसके लिये केंद्रीय जेल में दीवार बनाने का काम शुरू हो गया हैं। ताकि जल्द ही महिला कैदियों को केंद्रीय जेल में ही रखने की सुविधा की जा सकें। वर्तमान में इंदौर के केंद्रीय जेल में महिला कैदियों को रखने की व्यवस्था नहीं हैं और सजा पा चुकी अपराधी या विचाराधीन कैदियों को जिला जेल में रखना पड़ता हैं। इससे जेल प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि यदि एक ही परिवार के महिला पुरुष दोनों अपराधी हैं, तो जेल प्रबंधन को मुलाकात के लिये पुलिस बल के साथ केंद्रीय जेल से जिला जेल भेजना पड़ता हैं। वही परिवार के लोग भी मिलने आते हैं, तो उन्हें भी यही परेशानी आती हैं। इसी को लेकर जेल प्रबंधन ने अनुमति मांगी थी। स्वीकृति बाद मिलने पर महिलाओं को रखने के लिये 2 बैरक अलग से बनाये जा रहे हैं और इसको लेकर अब काम भी शुरू कर दिया गया हैं। फिलहाल जिला जेल में 110 महिला कैदी हैं। जिसमें 55 महिला आजीवन कारावास की सजा काट रही हैं। जेल प्रबंधन का कहना हैं कि व्यवस्था अनुसार यदि जरुरत पड़ी तो और भी बैरक बढ़ाये जायेंगे।