Loading...

बाबुओ के शराब पार्टी की होगी जांच, विडियो हुआ था वायरल

image

Jul 11, 2017

ग्वालियर : जिला कोर्ट के बाबुओ की शराब पार्टी की जांच एडीजे प्रदीप सोनी एक महीने में करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कुमार ने इस आशय के आदेश दिए हैं। पार्टी किसने और कहां कराई? उसके पीछे क्या उद्देश्य था? पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ? पार्टी में किसने क्या किया? इन बिंदुओं पर जांच होगी। उधर आरटीआई कार्यकर्ता संकेत साहू ने इस मामले की शिकायत एसपी डॉ आशीष और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस से की हैं। गौरतलब हैं कि जिला कोर्ट के बाबुओ की एक शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। इसमें जिला कोर्ट के बाबू बार डांसर के साथ डांस करते और शराब पीते दिखाई दिए हैं। कुछ बाबू बार बालाओं पर नोट उड़ाते दिखाई दिये हैं।