Loading...

शव लेने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस

image

Jul 7, 2017

डबरा। शहर के ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास बुधवार की रात एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। गुरुवार को शाम करीब चार बजे इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस शव का पीएम कराने के लिए अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को जेसीबी में रखवा दिया और ले जाने लगे। जब इसकी सूचना बीएमओ डॉ. एमएल कदम को मिली तो उन्होंने शव को जेसीबी से उतरवाया और एम्बुलेंस से पीएम हाउस भिजवाया।

सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची जरूर थी। लेकिन शव को जेसीबी में हमारी ओर से नहीं रखवाया गया है। - रविन्द्र सिंह गुर्जर, डबरा थाना प्रभारी