Aug 22, 2018
कुशाल कुमार : सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण इटारसी के सनखेड़ा गांव में मंगलवार शाम ६ बजे एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश के कारण बरसों पुराना एक भीमकाय पेड़ ओझा बस्ती पर गिया। पेड़ गिरने से एक परिवार के 8 सदस्य दब गए उसमें दब गए जिससे वे घायल हो गए। उन्हें गांव के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला गया। पेड़ गिरने की घटना में ४ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मानूसन के एक बार फिर सक्रिय होने से इटारसी में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को भी दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के कारण शाम करीब 6 बजे सनखेड़ा के ओझा मोहल्ले में एक पुराना इमली का पेड़ 4 मकानों पर गिर गया। इस पेड़ के गिरने से बसंतलाल इवने के परिवार के 8 सदस्य घायल हो गए हैं। जिस समय पेड़ गिरा उस समय घर के सभी सदस्य घर पर ही थे। हादसे के बाद सभी लोग उसमें दब गए और घायल हो गए। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई मगर परिवार के सदस्यों को चोटें जरुर पहुंची जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस और नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, आरआई और पटवारी के साथ मौके पर पहुंच गए थे। प्रशासनिक अफसरों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ की शाखाओं में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इटारसी के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। हादसे में पीडि़त परिवार के एक सदस्य को ज्यादा चोट आई है।