Nov 29, 2016
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के 11 साल पूरे हो गए। 11 साल पहले 29 नवंबर 2005 को शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। इस मौके पर प्रदेशभर में बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित कर शिवराज सरकार के 11 साल पूरे होने पर जश्न मनाने की तैयारी में है। पार्टी प्रदेशभर में दीपोत्सव मनाएगी। इस मौके को ख़ास बनाने के लिए बीजेपी एक हफ्ते तक जश्न मनाएगी। इस जश्न के बहाने जनता तक पहुंचने की कोशिश भी की जाएगी।
ये कार्यक्रम बीजेपी के हर जिला मुख्यालय पर एक बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव दिखाने की भी प्लानिंग है, ताकि जो लोग भोपाल ना आ सकें, वो इस कार्यक्रम को देख सकें। ये ग्रांड इवेंट 4 दिसंबर को होगा लेकिन उससे पहले इस मेगा इवेंट के लिए माहौल बनाया जाएगा। बीजेपी शिवराज के 11 सालों को कांग्रेस के 60 साल बनाम 11 साल के तौर पर पेश करने वाली है। बीजेपी ने तय किया है कि वो शिवराज सरकार की योजनाओं को पूरे प्रदेश के लोगों को बताएगी। पहले तो 29 नवम्बर को बीजेपी की यूथ ब्रिग्रेड भारतीय जनता युवा मोर्चा हर जिले, तहसील में दीपोत्सव मनाएगी, लोगों के घरों को दिए जलाकर रोशन किया जाएगा और मिठाइयां बांटी जाएंगी।
घरों में कमल के फूल की रंगोली बनाई जाएगी और सभी जिला मुख्यालयों में आतिशबाजी भी की जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सरकार का प्रचार भी होगा। सरकारी पब्लिसिटी एजेंसियों के अलावा बीजेपी भी सोशल मीडिया में शिवराज की उपलब्धियों का जमकर प्रचार करेगी।
क्या कह रही कांग्रेस?
कांग्रेस को बीजेपी का ये कार्यक्रम रास नहीं आ रहा है, कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में अभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
लोगों को मुश्किलें हो रही हैं और सरकार अपने प्रचार में ही जुटी हुई है।