Mar 20, 2018
भोपाल। एटीएमो की राशि में हेराफेरी कर 83 लाख रुपए से ज्यादा का गबन करने वाले दो आरोपियों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 29.82.500 रुपए जब्त कर लिए हैं। हालांकि बाकी के पैसे कहां खर्च किए या कहां छिपाए हैं, इसकी पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है।
कंपनी के मैनेजर नेे की थी शिकायत...
बता दें कि आरोपी पूरन पान्डे और नवनीत आरोरा लोजीकेशन साल्यूशन कम्पनी में काम करते थे, औऱ ये दोनों एटीएम में पैसे डालने का काम करते थे। मगर जब कम्पनी के मैनेजर ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि जो पैसे वह अपने कर्मचारियों को एटीएमो में जमा करने को देते हैं, उनमें पैसों की कमी पाई जा रही है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तफतीश शुरु कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों से 29 लाख 82 हजार 500 रुपए जब्त कर लिए हैं, और बाकी के पैसों के साथ आरोपियों ने क्या किया है, इसकी पुलिस पूछताछ कर रही है।