Jan 9, 2021
मध्य प्रदेश का ग्वालियर नगर निगम इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले सिटी प्लानर फिर कमिश्नर ओर सहायक कमिश्नर के बाद टीसी को एक सप्ताह में सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल ग्वालियर नगर निगम में इन दिनों भ्रषटाचार के सबसे ज्यादा मामले समाने आ रहे है। जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में नाराजगी जाहिर की। वीसी के बाद प्रशासक आशीष सक्सेना ने सहायक आयुक्त नागेंद्र सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया और स्टेनो करन वर्मा को नोटिस दिया गया है।
सफाई संरक्षक से मारपीट
जांच के लिए अपर कलेक्टर किशोर कान्याल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो 7 दिन में प्रतिवेदन देगी। उधर शुक्रवार को निगम में एक वीडियो और वायरल हुआ। इसमें एक सफाई संरक्षक खून से लथपथ है और वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी लाखन करोसिया पर मारपीट और वेतन के पैसे लेने का आरोप लगा रहा है। प्रभारी आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने लाखन करोसिया को सस्पेंड कर दिया। निलंबन की प्रक्रिया नवंबर लास्ट महीने से अब तक निगम के 5 आधिकारी अलग-अलग मामलों में सस्पेंड किए जा चुके है।








