Jun 8, 2023
राज्य के 7 जिलों से मंगाए गए जैविक आमों की 9 वैरायटी
राज्य के सात जिलों के जैविक आम की लगभग नौ वैरायटी को 5 दिवसीय आम महोत्सव में प्रदर्शित और बिक्री के लिए रखा गया है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को बिट्टन मार्केट में नाबार्ड कार्यालय के परिसर में किया गया था। प्रदर्शनी सह बिक्री में अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, मंडला, शिवपुरी, नर्मदापुरम से नूरजहां, सुंदरजा, केसर, चोसा, लंगड़ा, आम्रपाली, दशहरी, मालदा, सिंदूरी आदि किस्मों के आम मंगाए गए हैं।
इस परियोजना के तहत उत्पादित आमों के लिए एक मंच प्रदान करके आदिवासी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए नाबार्ड द्वारा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।गुरुवार को प्रभारी महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक हेमंत कुमार सोनी ने महोत्सव का उद्घाटन किया। मेले में 150 क्विंटल से अधिक आम की अलग अलग वैरायटी देखने को भी मिली। अभी 90 क्विंटल आम की वैरायटी मंगवाई गई है। इनमें से करीब 40 क्विंटल उद्घाटन के दिन ही बिक गई । साथ ही आदिवासी परिवारों द्वारा उत्पादित आमों की बिक्री के लिए फल वाहन को झंडी दिखाकर भी रवाना किया गया।
यें है मध्यप्रदेश के खास आम
रीवा से आम सुंदरजा
छिन्दवाड़ा का आम मलदा
अलिराजपुर से आम नूरजंहा