Apr 9, 2018
बुरहानपुर के गोविंदपुरम कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते भाई ने ही छोटे भाई की हत्या कर दी जब बहन बीच बचाव करने गई तो उस पर भी हत्यारे ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहाँ उसका उपचार जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास जिले का संजय अपने पिता संतोष, माँ, बड़े भाई दिनेश और बहन निकिता के साथ विगत 2 वर्षों से बुरहानपुर में रहकर मज़दूरी का काम करता था बड़ा भाई नशे का आदि था जिस कारण संजय उसे अपनी मोटरसाइकिल नही देता था इससे दोनों भाइयों में आए दिन छोटा मोटा विवाद होता रहता था रविवार रात भी दिनेश ने संजय से मोटरसाइकिल मांगी पर दिनेश नशे में था जिस कारण संजय ने गाड़ी देने से मना कर दिया और अपनी झोपड़ी से बाहर आकर सो गया।
गाड़ी नही मिलने के कारण दिनेश को गुस्सा आ गया और उसने पत्थर से संजय के सिर पर तब तक वार किया जब तक कि उसकी मौत नही हो गई शौच के लिए बाहर गई माँ और बहन जब घर आये तो देखा कि दिनेश संजय को पत्थर से मार रहा है बहन जब भाई को बचाने के लिए आई तो दिनेश ने बहन पर भी हमला कर दिया जिस कारण निकिता को भी सिर और पीठ पर गम्भीर चोटें आई है किसी प्रकार माँ ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया घटना को अंजाम देने के बाद दिनेश घटना स्थल से फरार हो गया।
घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी जिसपर लालबाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल निकिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया तो वही हत्यारे की तलाश में टीमें रवाना की गई पुलिस ने हत्यारे भाई दिनेश को रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है माँ की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने दिनेश पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पूछताछ आरम्भ कर दी है।








