Loading...
अभी-अभी:

मिलीभगत से हो रहा गुणवत्ता विहीन पुल निर्माण, जिम्मेदार उलझा रहे मामला

image

Oct 11, 2018

राज बिसेन - ग्राम पोंगारझोडी जीरो से ग्राम ढिपुर तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क और रास्ते में पड़ने वाले तीन नालों पर पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें घटिया कार्य करके अनियमितता बरती जा रही है निर्माण ठेकेदार जंगल से लकड़ी काटकर तथा तालाब से मिट्टी, रेत और मुरुम लाकर शासन को चूना भी लगा रहा है ग्रामीणों और सरपंच की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार निर्माण कार्य सुधरवाने के बजाय बचते नजर आ रहे हैं।

गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुल एवं सड़क निर्माण की सामग्री खरीदने के बजाय जंगल से ही जुटा रहा है तालाब से मिट्टी और मुरुम खोदने से वहां 8-10 फिट के गड्ढे बन गए हैं जो है जानलेवा साबित हो रहे हैं कुछ महीने पहले बारिश के समय इसी गड्ढे में डूबकर एक सात साल के बच्चे की मौत हो चुकी है, तमाम शिकायतों के बाद भी निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है वहीं ठेकेदार की ओर से नियुक्त सुपरवाईजर का कहना है कि निर्माण सामग्री गुणवत्तापूर्ण है बस निर्माण कार्य में सफाई की कमी है उपयंत्री जैसा कहते हैं वैसा काम किया जा रहा है।

जिम्मेदार कर रहे ठेकेदार का बचाव

निर्माण कार्य की निगरानी करने वाले उपयंत्री राजपाल यादव जिस तरह से सफाई देर रहे हैं उससे यही लगता है कि उनको सब मालूम है परंतु किस कारण वश ठेकेदार का बचाव करते अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं ये समझ से परे नही बल्कि मिलीभगत हो सकती है।