Jul 19, 2018
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय दो दिन के मध्य प्रदेश के दौरे पर है। यहां से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह लाेगाें में डिजिटल नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि देश की जनता की यह चाहत है कि देश को अब नया प्रधानमंत्री मिलें। इतना ही नही इसके लिए उन्होंने जनता को विश्वास भी दिलाया। और कहा कि आने वाले समय में देश को नया पीएम जरूर मिलेगा। बता दे कि 2019 में देश में आम चुनाव का आयोजन होना है वहीं मध्यप्रदेश में भी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा को लेकर अखिलेश ने कहा कि सोशल मीडिया का कम लोगों को जोड़ने का होता है लेकिन भाजपा पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि उसने इसका इस्तेमाल लोगों के बीच में नफरत फैलाने के लिए किया है भाजपा इसके माध्यम से चुनाव में भी हेर फेर का काम करती है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि हम तो उत्तर प्रदेश वाले है, और हमसे बेहतर भाजपा को कौन जान सकता है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजपी की नफरत को हमने काफी करीब से देखा है ये लोग डिजिटल नफरत फैलाने का काम करते है।








