Loading...
अभी-अभी:

CM MOHAN YADAV : पर्यावरण दिवस से चालू होगा जल स्त्रोतों के संरक्षण का अभियान जो की गंगादशमी तक चलेगा , नदियां भी साफ होंगी

image

May 29, 2024

 चुनाव के बाद से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर्यावरण को लेकर सख्ती से काम करने के मोड़ में आने वाले है. उनका कहना है की प्रदेश में जो नदी , कुएं तालाब , बावड़ियां है उन्हे भी स्वच्छ रखने के लिए और गहरीकरण के लिए अब और तेजी से काम किया जाऐगा. इस पूरे कामकाज में प्रशासन के साथ-साथ लोगों की भी मदद ली जाएगी. इससे पर्यावरण को लेकर ना सिर्फ जागरुकता बढ़ेगी बल्कि जल स्त्रोतों से जीवंत विकसित करने में भी मदद मिलेगी.

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अभियान को लेकर लोगों से कहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़े. गंगा दशमी पर्व मां गंगा का अवतरण दिवस कहा जाता है और भारतीय संस्कृति विश्वभर में जानी जाती है. जल ही जीवन है , यह केवल एक स्लोगन नहीं है. हम जल से ही जीवन पाते है. उन्होने सभी शासकीय , समाजिक संगठनों से अनुरोध किया है की इस अभियान में शामिल हों और इसे सफल बनाए.

 

नर्मदा नदी के किनारे होंगे कार्यक्रम

 इस अभियान के चलते लोगों के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. जिनमें उज्जैन में शिप्रा परिक्रमा , और  नर्मदा जी के किनारे चुनरी उत्सव का भी आयोजन किया जायेगा. 

 

5 से 15 जून तक चलाया जायेगा अभियान

इस पूरे अभियान में जो अतिक्रमण जल संरचनाओं पर किये गये है उन्हे भी हटाना जाना तय हुआ है. अभियान को लेकर अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दे दिए गये है. शुरुवात में यह अभियान 5 से 15 जून तक चलाया जाएगा. 5 जून पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाता है. 

 

व्यापार और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी होगा दूरुस्त

इस अभियान में सरकार की कोशिश यह भी है कि जल संरचनाओं से जल प्रदाय और पर्यटन , भू-जल संरक्षण , मत्त्सय पालन और सिंघाड़े के उत्पादन में भी मदद मिल सके.

Report By:
Devashish Upadhyay.