Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने ही दे दी जीतू पटवारी को ये सलाह , हर तरफ हो रही है चर्चा

image

Jun 9, 2024

देश में चुनावी नतीजे आ चुके है. इस बार किसी दल को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला लेकिन NDA अपने सभी सहयोगीयों के साथ बहुमत के नम्बर के साथ अब सरकार बना रही है. इस बार विपक्षी दल I.N.D.I.A को भी अच्छी सीटें मिली है और अब वो सदन में एक मजबूत विपक्ष के रुप में दिखने वाली है. बात करे मध्यप्रदेश की तो इस बार बीजेपी ने यहां कमाल ही कर दिया. यह कहना भी गलत नहीं होगा की यहां इस बार बीजेपी ने इतिहास लिख दिया है और सारी की सारी 29 लोकसभा की सीटों पर कमल खिला दिया. पीछली बार कांग्रेस एक सीट पर जीत सकी थी लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस से वो एक खास सीट ‘छिंदवाड़ा’ भी छीन ली है. ऐसे में मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष पर पार्टी के नेता हमलावर हो गए है और उन्हे नसीहत देने से भी नही चूक रहे है.

 

कांग्रेस के वरिष्ट नेता ने दे डाली ये सलाह

कांग्रेस के वरिष्ट नेता , पूर्व सांसद और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने जीतू पटवारी द्वारा किए गये अपने सोशल मीडिया X पर कंमेट कर उन्हे सलाह दे दी है. दरहसल जीतू पटवारी कांग्रेस की बैठक में शामिल होने दिल्ली गये थे. वहां से उन्होने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा की “आज दिल्ली में आयोजित इंडिया कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ. बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी जी , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी , जननायक श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी , संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल जी का विषेश मार्गदर्शन प्राप्त हुआ”.

 जीतू पटवारी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लक्ष्मण सिंह ने उन्हे तंज कसते हुए कहा की “तुम अध्यक्ष हो , अपने पैरों पर कब खड़े होगे या फिर मार्गदर्शन ही लेते रहोगे. जिनको अपने मार्ग का पता नहीं , वो तुम्हे क्या मार्गदर्शन देंगे”

लक्ष्मण सिंह ने अपने सोशल मीडिया x पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को दे दी ये सलाह 
लक्ष्मण सिंह ने अपने सोशल मीडिया x पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को दे दी ये सलाह 

क्या इस्तीफा देंगे जीतू पटवारी? 

अब कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह द्वारा सीधे अपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को दी गई इस सलाह के चर्चे सब तरफ है क्योंकि मध्यप्रदेश में हार के बाद जीतू पटवारी कांग्रेस के ही कई नेताओं के निशाने पर आ गये है. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है की क्या जीतू पटवारी अपने पद से इस्तीफा देंगे ?

Report By:
Devashish Upadhyay.