Jun 12, 2023
कांग्रेस नेता की सड़क हादसे में मौत, हाईवे पर गाड़ी पलटने से हुआ बड़ा हादसा
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के हरदा स्टेट हाइवे पर डोलरिया के मँगवारी के पास भीषण रोड एक्सींडेंट हुआ, हादसे में कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित का निधन हो गया है. गाड़ी में कांग्रेस नेता के अलावा माखननगर बीएमओ डॉक्टर रोहित शर्मा और व्यक्ति बैठे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नेता सहित अन्य को बाहर निकाला और वहां से एम्बुलेंस हॉस्पिटल ले गई. वहां से जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया. हादसे में अक्षय दीक्षित की मौत हो गई और बीएमओ रोहित समेत अन्य एक साथी घायल हो गए.
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने जानकारी दी कि मृतक अक्षय दीक्षित के पास मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में सोशल मीडिया एन्ड आईटी सेल के प्रदेश महासचिव का प्रभार था, उनके पिता अरुण दीक्षित पुराने कांग्रेस नेता है.
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित, बीएमओ डॉक्टर शर्मा और साथी एक शादी समारोह में शामिल होने सिवनी मालवा जा रहे थे. रात करीब 10 बजे नर्मदापुरम हरदा स्टेट पर गाड़ी के चलते यह हादसा हो गया. अक्षय दीक्षित के निधन की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गई है, परिवार वाले मौत की खबर सुनते ही सदमे में हैं.