Loading...
अभी-अभी:

DELHI LIQUOR SCAM: सीएम केजरीवाल को अब तक क्यूँ नही मिल सकी हवालात से राहत, जानिए पूरी खबर

image

Jun 29, 2024

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर सीबीआई  पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। बता दें कि शराब घोटाले मामले में अरविन्द केजरीवाल को जाँच के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था,जिसकी आज पेशी के लिए सीबीआई मुख्यमंत्री को लेकर कोर्ट पहुँची है। केजरीवाल को 2बजे के करीब  राउज एवेन्यू कोर्ट की अवकाश न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट से केरजरीवाल की जेल वापसी की माँग की थी। जिस पर केजरीवाल के वकील ने विरोध करते हुए  सीबीआई को जांच से जुड़ी सभी सामग्री को एकत्रित करके रिकॉर्ड में रखने के निर्देश देने की मांग की थी।  इस पर कोर्ट ने कहा कि इस पहलू को कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए।

सीबीआई ने 25 जून को तिहाड़ जेल पहुँचकर वहाँ के स्टाफ से बयान लिया फिर केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था, और तीन दिन की हिरासत में रखा था। जिसके बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान CBI ने केजरीवाल की 14 दिन न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। केजरीवाल को 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Report By:
Author
Swaraj