Loading...
अभी-अभी:

तीन छात्राओं के साथ ज्यादती करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

image

Oct 5, 2016

रायसेन। सुल्तानगंज पुलिस ने जिले की प्राथमिक शाला से 40 वर्षीय शिक्षक को दुष्कर्म के अारोप में गिरफ्तार किया। शिक्षक पर तीन स्कूली छात्राओं के साथ ज्यादती करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के परिजन की शिकायत पर बांकोरी गांव की प्राथमिकी शाला के वर्ग तीन के संविदा शिक्षक तुलसीराम अठया को गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को) की धाराओं में मामला दर्ज किया। पीड़ित छात्राओं की आयु 9 वर्ष व 11 वर्ष है।

दरअसल, 29 सितम्बर को एक पीड़ित छात्रा ने अपनी मां से मामले में शिकायत की थी। इसके बाद तीनों छात्राओं के परिजन ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को इस मामले की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया। जिसके मामले की शिकायत सुल्तानगंज थाने में दर्ज कराई गई। स्कूल प्रधानाध्यापक के मुताबिक आरोपी शिक्षक को सेवा से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच की जा रही है।