Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी को दिया ज्ञापन, कांग्रेस नेताओं की रिहाई की मांग

image

Mar 29, 2018

ग्वालियर। जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी को ज्ञापन देकर जेल में बंद कांग्रेस नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की है।

क्यों हुई थी गिरफ्तारी...

दरअसल ग्वालियर में दो दिन पहले मंगलवार की शाम को प्रोफेशनल एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर का घेराव करने पहुंचे थे। वे व्यापम की परीक्षा से कोटा सिस्टम औऱ पारदर्शिता की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच झड़प हो गई, फिर पुलिस ने उपद्रव करने वाले छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया था।

इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने गोला का मंदिर थाना पहुंचकर छात्रों की गिरफ्तारी का विरोध किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक प्रद्धुमन सिंह तोमर समेत 20 से ज्यादा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बगैर मुचलका भरे रिहा किया जाए...

पुलिस का कहना है, कि अगर कांग्रेसी मुचलका भरते हैं, तो उन्हें रिहा किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं का कहना कि आम लोगों की आवाज उठाना उनकी जवाबदारी है, क्योंकि वो प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी हैं। ऐसे में अगर उनके खिलाफ इस तरह की झूठी कार्यवाही की जाएगी तो यह सरासर अन्याय  है। कांग्रेस नेताओं ने मामले की जांच करने की बात कही है, साथ ही कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को बगैर मुचलका भरे रिहा किया जाए।